जब डैड-बॉल है या नो-बॉल अंपायर से पूछने लगे शाकिब

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 08:41 PM (IST)

मुंबईः आईपीएल-11 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हुई। टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर शिखर धवन बिना खाता खोले प्लेड-ऑन हो गए। इसके बाद गोस्वामी 12 तो कप्तान केन विलियम्सन भी 24 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद शाकिब-अल-हसन क्रीज पर आए। दीपक चहार बोलिंग कर रहे थे। शाकिब ने चहार की पहली चार गेंदों पर चार रन बनाए। लेकिन मजेदार घटनाक्रम तब घटना जब चहार की पांचवीं गेंद उनके हाथ से छूटते हुए शाकिब के सिर से करीब 15 फीट ऊपर चली गई। इधर अंपायर ने भी इसे फौरन डैड बॉल करार दिया। 

इधर, अंपायर द्वारा इसे डैड बॉल करार देते ही शाकिब हैरान हो गए। उन्होंने फौरन अंपायर के इस फैसले पर आपत्ति जारी कर दी। उन्होंने इशारा किया यह तो सिर के ऊपर से गई, इसे कायदे से नो-बॉल होना चाहिए था। यह डैड-बॉल है या नो-बॉल। लेकिन तब तब अंपायर अपना डिसीजन दे चुके थे। शाकिब अंपायर के इस डिसीजन से नाराज दिखे। देखें वीडियो-

Punjab Kesari