9 साल पहले राजस्थान के लिए किया था डेब्यू, आज सैमसन ने बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 10:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। पर अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। सैमसन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वह इस मामले में बस अजिंक्य रहाणे से पीछे हैं। 

संजू सैमसन राजस्थान के लिए 2500 रन पूरे कर लिए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रहाणे ने राजस्थान के लिए खेलते हुए 2810 रन बनाए और वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रने बनाने की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। वहीं सैमसन दूसरे स्थान पर हैं।

गौर हो कि संजू सैमसन ठीक 9 साल पहले ही राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। तब से वह टीम के साथ जुड़े हुए हैं। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू करने वाले संजू सैमसन आज टीम के कप्तान है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में टॉप चार टीमों में शामिल है।
 

Content Writer

Raj chaurasiya