IPL 2022 के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे दीपक चाहर, अभी एनसीए में ही रहेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली : पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 

चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है। 

चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने कहा, ‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे।' चेन्नई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

Content Writer

Sanjeev