दीपक हुड्डा के नाम हुआ IPL का दूसरा यूनीक रिकॉर्ड, पहले पर हैं यूसुफ पठान

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब टीम चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले में 120 रन से ऊपर नहीं जाती अगर दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी न खेली होती। अपना 67वां मैच खेल रहे दीपक ने भी इस दौरान आईपीएल का दूसरा यूनीक रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल दीपक ने 48 पारियों के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया है। इस रिकॉर्ड में अभी भी यूसुफ पठान पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 2010 से 2013 तक दो अर्धशतक बनाने में 49 पारियां खेली थीं। देखें रिकॉर्ड-

आईपीएल में दो पारियों में 50+ के बीच अधिकांश पारियां


49 यूसुफ पठान (2010-13)
48 दीपक हुड्डा (2015-20)*
44 ड्वेन ब्रावो (2009-15)

वहीं, पहली पारी के बाद दीपक हुड्डा ने कहा- मैं आज अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। यदि हम अच्छी तरह से गेंदबाजी करते हैं और गति में बदलाव करते रहे तो हम सफलता हासिल कर सकते हैं। पिच की अगर बात करूं तो बॉल पिचककर आ रही है। हमें ज्यादा से ज्यादा कटर फेंकने होंगे। वहीं, अपनी बल्लेबाजी के लिए मैं सकारात्मक होने की कोशिश कर रहा हूं। अगर मैं लय में होता हूं तो मैं अपने शॉट्स के लिए जाता हूं।

दीपक हुड्डा के लिए सबसे अधिक आईपीएल स्कोर


62 (30) * दीपक हुड्डा बनाम चेन्नई, अबू धाबी 2020
54 (25) राजस्थान बनाम डीडी, दिल्ली 2015
34 (22) हैदराबाद बनाम पंजाब,मोहाली 2016

बता दें कि हरियाणा के रोहतक में जन्मे दीपक ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2015 में डैब्यू किया था। उन्होंने 67 मैचों में अब तक 563 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 चौके और 25 छक्के भी दर्ज हैं। 2016 आईपीएल ऑक्शन के दौरान हुड्डा को 4.2 करोड़ में खरीदा गया था।

Jasmeet