Tokyo Olympics: दीपिका ने पदक की ओर बढ़ाया कदम, तीरंदाजी के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 09:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच सेटों के बाद स्कोर 5 . 5 से बराबरी पर था। दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया।

एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6.5 से जीता। दीपिका की 2017 विश्व चैम्पियन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत है। तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सामना कोरिया की अन सान से होगा जिसने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान की रेन हायाकावा को 6.4 से हराया। रैंकिंग दौर में कोरिया की सान ने 25 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर आखिरी तीन तीर पर परफेक्ट 10 स्कोर किया था।

दीपिका और अन सान का सामना इसी जगह पर तोक्यो 2020 टेस्ट टूर्नामेंट में 2019 में हुआ था लेकिन भारतीय खिलाड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा था। दीपिका ने कहा, ‘‘अब आगे और कठिन होता जायेगा । मुझे बेहतर प्रदर्शन करना होगा । उम्मीद है कि ऐसा कर सकूंगा। नर्वस होने पर जीत नहीं पाऊंगी। '' सेनिया के खिलाफ 4 . 2 और 5 . 3 से बढत बनाने के बावजूद मुकाबला शूटआफ तक जाने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नर्वस हूं । मैने शुरूआत अच्छी की लेकिन ओलंपिक का दबाव होता है। '' दीपिका ने शानदार शुरूआत करके 2 . 0 से बढत बना ली थी और दूसरे तीर पर परफेक्ट स्कोर किया जबकि रूसी खिलाड़ी सात ही स्कोर कर सकी।

दूसरे सेट में 19.17 की बढत लेने के बाद दीपिका को नौ की जरूरत थी जिससे उनकी बढत 4.0 हो जाती लेकिन उन्होंने सात स्कोर किया जबकि रूसी खिलाड़ी ने 10 अंक लेकर स्कोर 2 . 2 कर दिया। चौथे सेट में दीपिका एक भी 10 नहीं लगा सकी जिससे मुकाबला पांचवें सेट तक खिंचा। दीपिका ने पांचवें सेट में 5 . 3 की बढत बना ली थी लेकिन फिर दबाव उन पर हावी हो गया और उन्होंने सेट गंवा दिया जिससे मुकाबला शूटआफ तक चला गया । शूटआफ में पेरोवा ने सात का स्कोर किया जबकि दीपिका ने परफेक्ट 10 लगाया। दीपिका के पति अतनु दास शनिवार को अंतिम 16 के मैच में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से खेलेंगे जो 2012 ओलंपिक में रजत पदक और यहां टीम कांस्य जीत चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News