दीप्ति शर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 01:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम की ऑल-राउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को वेस्टइंडिज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वेस्टइंडिज के खिलाफ मुकाबले में कुल 3 विकेट चटके और इसके साथ ही वह महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

दीप्ति 89 मैचों में इस मुकाम पर पहुंची हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.1 का रहा है। दीप्ति के बाद महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूनम यादव (98), राधा यादव (67), राजेश्वरी गायकवाड़ (58), झूलन गोस्वामी (56) और एकता बिष्ट (53) का नंबर आता है। वहीं, पुरुष टी20 क्रिकेट में स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम कुल 91 विकेट हैं।

 

 

महिला टी20 विश्व कप में भारत और वेस्टइंडिज के मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। वेस्टइंडिज की ओर से स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा की तीन विकेटों को अलावा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट चटकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में 33 और ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और भारत को 19वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई।

Content Editor

Ramandeep Singh