दीप्ति शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, 100 वनडे विकेट पूरे, इस लिस्ट में बनाई जगह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 06:49 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिला वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ अपने पहले विकेट के साथ इस मुकाम पर पहुंचीं। वह महिला वनडे में 100 विकेट लेने वाली चौथी भारतीय बन गई हैं। महिला वनडे विकेटों के मामले में वह अपनी हमवतन राजेश्वरी गायकवाड़ से आगे निकल गईं।

 

दीप्ति ने नूशिन अल खादीर (100) की बराबरी कर ली है। अब वह केवल झूलन गोस्वामी (155) और नीतू डेविड (141) से पीछे हैं। दीप्ति गायकवाड़ से आगे निकल गईं, जिन्होंने अब तक इस प्रारूप में 99 विकेट लिए हैं। एकता बिष्ट 90 से अधिक महिला वनडे विकेट लेने वाली एकमात्र अन्य भारतीय महिला हैं।

 

दीप्ति ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उक्त मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 258/8 पर रोक दिया था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को तीन रन से मुकाबला गंवा देना पड़ा था। 

Content Writer

Jasmeet