राणा का फैसला KKR पर पड़ा भारी, वेंकटेश ने किया कप्तान का बचाव
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:54 PM (IST)

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पहला ओवर करने के कप्तान नितीश राणा के फैसले का बचाव किया। केकेआर को केवल 149 रन का बचाव करना था और ऐसे में राणा ने स्वयं पहला ओवर किया। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे। रॉयल्स ने यह मैच आसानी से नौ विकेट से जीता।
वेंकटेश ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाएं हाथ का बल्लेबाज (जायसवाल) क्रीज पर था और वह (राणा) ऑफ स्पिनर है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला था।'' राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो परिदृश्य भिन्न होता। उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम है। उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर उन्होंने (जायसवाल का) विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘ मास्टरस्ट्रोक' होता। खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं।''
वेंकटेश ने कहा,‘‘ विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज है। जब भी उसने किफायती गेंदबाजी की तब विकेट भी लिए। एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी