ऋषभ पंत की खराब परफार्मेंस पर बोले दिल्ली कैपिटल्स के कोच- लगता है कन्फूज है वो

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। अब इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के उनके कोच प्रवीण आमरे (Pravin Amre) भी चिंतित दिख रहे हैं। प्रवीण आमरे ने एक विशेष इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे ऋषभ पंत मौकों का फायदा उठाने से चूक रहे हैं। 

ऋषभ पंत को सही राह दिखाने की जरूरत 


आमरे का कहना है कि दिल्ली की ओर से ज्यादातर मैचों में जब ऋषभ पंत खराब स्कोर कर रहा था तो ऐसे में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उसे नहीं राह दिखाई थी। यह समय बहुत कठिन प्रयास करने का नहीं है। हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि वह दबाव में आकर किसी जाल में न फंस जाए। हमने इसे सरल रखने की कोशिश की थी।

ऋषभ पंत क्यों है खास 

आमरे ने कहा- वह अगले विराट कोहली और रोहित शर्मा है। उसे गेंद पर टाइमिंग को सही करने पर ध्यान देना होगा। वह स्थिति के अनुसार रक्षात्मक खेलना है या आक्रमक, इसको लेकर कंफ्यूजड हो रहा है। अमरे बोले अधिकांश बल्लेबाज पावरप्ले और डेथ ओवरों के दौरान अधिकत रन बनाते हैं। पंत बीच के ओवरों में बहुत अच्छा खेलते हैं। यही चीज उन्हें खास बनाती है।

Jasmeet