दिल्ली कैपिटल्स का तेज गेंदबाज बोला- फिर से अभ्यास करना ‘जेल से छूटने' जैसा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 10:44 AM (IST)

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे ने कहा कि यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नेट अभ्यास में भाग लेना उनके लिए खुशी की बात क्योंकि इससे पहले उन्हें लग रहा था कि वह ‘जेल में बंद' हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम में नोर्ट्जे इंग्लैंड के क्रिस वोक्स की जगह शामिल हुए हैं।

PunjabKesari
रविवार को उन्होंने पहली बार नेट अभ्यास किया। यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘बालकनी की जगह बाहर मैदान पर होना अच्छा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता लेकिन ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हूं, इसलिए बाहर होना शानदार है।' इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘पहले दिन (अभ्यास के) मैंने ज्यादा जोर नहीं लगाया। यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा लेकिन गेंदबाजी करना शानदार रहा।'

PunjabKesari
नोर्ट्जे को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले हालांकि इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद नहीं थी। पिछले साल टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ यहां होना शानदार है। मैं टीम में दूसरे खिलाड़ी की जगह देर से जुड़ा। जब तक मैं विमान पर नहीं बैठा था तब तक मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि चीजें वास्तव में हो रही हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News