"मैं टीम के साथ हूं", IPL 2023 में खराब दौर से गुजर रही DC, पंत बोले - मुझे कमी खल रही है

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 08:32 PM (IST)

बेंगलुरू: खराब दौर से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सत्र में ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है और उसके इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह दिन प्रतिदिन बेहतर महसूस कर रहे हैं। इसके साथ पंत ने खराब दौर से गुजर रही दिल्ली टीम के लिए कहा है कि वह टीम के साथ दिलोदिमाग से जुड़े हुए हैं। पंत पिछले साल दिसंबर में दिल्ली . देहरादून हाइवे पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी आया हूं और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां है तो मैं टीम से मिला।'' पंत ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैने देखा कि टीम कैसे अभ्यास कर रही है। मुझे इसकी कमी खल रही है लेकिन मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है। मैं उन्हें अगले मैच के लिये शुभकामना देता हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News