ओड़िशा को 20 रन से हराकर दिल्ली ने सुपर लीग के लिए किया क्वालीफाई

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:11 PM (IST)

सूरत : आलराउंडर ललित यादव के तीन विकेट से दिल्ली ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में ओड़िशा को 20 रन से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 149 रन बनाए और फिर ओड़िशा को 18.1 ओवर में 129 रन पर समेटकर जीत दर्ज की। टीम ने सात मैचों में 22 अंक हासिल किए।

खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दिल्ली की ओर से 33 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव शोरे (26) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ओड़िशा की ओर से अभिषेक राउत ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि गोविंदा पोदार, सूर्यकांत प्रधान, पप्पू राय और शुभम नायक ने एक-एक विकेट चटकाया।

इसके जवाब में यादव (10 रन पर तीन विकेट), पवन नेगी (38 रन पर दो विकेट) और नितीश राणा (छह रन पर दो विकेट) की फिरकर के सामने ओड़िशा की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। ओड़िशा ने 7.2 ओवर में 36 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे। सूर्यकांत ने 20 गेंद में 48 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

ग्रुप ई के एक अन्य मैच में चिंतन गजा (15 रन पर चार विकेट) और हार्दिक पटेल (17 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद क्षितिज पटेल की 36 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी की बदौलत गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को आठ विकेट से हराया। टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम 18.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। पीयूष चावला ने 19 रन देकर दो जबकि अक्षर पटेल ने 23 रन देकर एक विकेट चटकाया। इसके जवाब में गुजरात ने क्षितिज (नाबाद 44), चिराग गांधी (32) और उर्विल पटेल (22)की पारियों की बदौलत 13.3 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बनाकर जीत दर्ज की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News