राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी की मेजबानी करेगा दिल्ली

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 03:39 PM (IST)

भोपाल : राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट कोलंबिया के मेडलिन में होने वाले शुरुआती चरण के विश्व कप से ठीक पहले 15 से 19 अप्रैल के बीच नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) की नव नियुक्त कार्यकारिणी की बैठक में यहां इसे अंतिम रूप दिया गया। एएआई के अध्यक्ष बीवीपी राव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये वार्षक कैलेंडर जारी किया।

एएआई ढाका में इस महीने होने वाली आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग चैंपियनशिप में कैडेट तीरंदाज को उतारेगा जबकि अगले महीने बैकाक में एशिया कप में जूनियर टीम को भेजा जाएगा। राव ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था और इसलिए उन्हें इस साल पूरा किया जाएगा। सीनियर राष्ट्रीय 2018, पैरा राष्ट्रीय 2018 और सब जूनियर राष्ट्रीय 2018 का आयोजन क्रमश: कटक, रोहतक और चंडीगढ़ में होगा। सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 का आयोजन नवंबर में होगा। इससे पहले जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताएं होंगी। इनके स्थलों की अभी घोषणा नहीं की गयी है। 

neel