डेलरे बीच टूर्नामेंट : कैमरन नोरी सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीय दिमित्रोव बाहर
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 07:16 PM (IST)

डेलरे बीच : शीर्ष वरीय कैमरन नोरी ने शुक्रवार को यहां पांचवें वरीय सबेस्टियन कोर्डा को हराकर डेलरे बीच टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नोरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-2, 1-6, 7-6 (4) से जीत दर्ज की। कोर्डा ने निर्णायक टाईब्रेकर में शुरुआती दो अंक जीते और फिर अगले सात में से 6 गंवा दिए जिससे वह नहीं उबर पाए। पिछले साल वह फाइनल में पहुंचे थे।
सेमीफाइनल में नोरी का सामना चौथे वरीय टॉमी पॉल से होगा जिन्होंने स्टीफन कोजलोव को 6-3, 6-1 से हराया। दूसरे वरीय और 2020 के चैंपियन रिली ओपेलका ने भी एड्रियन मनारिनो को 7-6 (2), 3-6, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जहां बनाई जहां उनका सामना गैरवरीय जॉन मिलमैन से होगा। मिलमैन ने तीसरे वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर उलटफेर किया।