डेलरे बीच टूर्नामेंट : कैमरन नोरी सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीय दिमित्रोव बाहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 07:16 PM (IST)

डेलरे बीच : शीर्ष वरीय कैमरन नोरी ने शुक्रवार को यहां पांचवें वरीय सबेस्टियन कोर्डा को हराकर डेलरे बीच टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नोरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-2, 1-6, 7-6 (4) से जीत दर्ज की। कोर्डा ने निर्णायक टाईब्रेकर में शुरुआती दो अंक जीते और फिर अगले सात में से 6 गंवा दिए जिससे वह नहीं उबर पाए। पिछले साल वह फाइनल में पहुंचे थे। 

सेमीफाइनल में नोरी का सामना चौथे वरीय टॉमी पॉल से होगा जिन्होंने स्टीफन कोजलोव को 6-3, 6-1 से हराया। दूसरे वरीय और 2020 के चैंपियन रिली ओपेलका ने भी एड्रियन मनारिनो को 7-6 (2), 3-6, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जहां बनाई जहां उनका सामना गैरवरीय जॉन मिलमैन से होगा। मिलमैन ने तीसरे वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर उलटफेर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News