ईडन गार्डन से हटाई जाएं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें : दिलीप घोष

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 06:50 PM (IST)

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने की मांग की है। घोष ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद समूचे देश में पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है और देश इस मुद्दे पर एकजुट है। उन्होंने कहा कि मोहाली स्टेडियम ने जैसे पाकिस्तान के खिलाडिय़ों की तस्वीरें मैदान से हटा दी हैं वैसे ही ईडन गार्डन से भी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरे हटा देनी चाहिए।

घोष ने कहा, ‘अगर मोहाली के मैदान में लगी तस्वीरों को हटाया जा सकता है तो बंगाल में भी इसे हटा देना चाहिए। ईडन गार्डन में लगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान, रमीज राजा और वसीम अकरम की तस्वीरों को हटा देना चाहिए।’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाल क्रिकेट संघ से अपील करते हुए कहा कि वे इमरान खान सहित सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर को ईडन गार्डन से हटा दें। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर बंगाल क्रिकेट संघ ऐसा नहीं करता है तो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनकी तस्वीरों को हटाने के लिए आंदोलन छेड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News