डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत स्थिर, अस्पताल में चल रहा है इलाज

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 05:36 PM (IST)

कोपेनहेगन : फिनलैंड के खिलाफ यहां शनिवार को यूरो 2020 के अपने शुरुआती मैच के दौरान गिरने की वजह से चोटिल होने वाले डेनमार्क और इंटर मिलान के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। डेनिश फुटबॉल संघ (डीबीयू) ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। डीबीयू ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि आज सुबह हमने क्रिश्चियन एरिक्सन से बात की है, जिन्होंने अपने साथियों को शुभकामनाएं भेजी हैं। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम फिनलैंड के खिलाफ अपने यूरो 2020 के शुरुआती मैच के दौरान दोबारा थ्रो लेने की कोशिश के दौरान एरिक्सन पिच पर गिर गए थे। डेनमार्क टीम के कप्तान साइमन काजर ने अपने साथी को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के बाद व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है। शुरुआत में मेडिकल टीम के सदस्यों ने एरिक्सन को सीपीआर (काडिर्योपल्मोनरी रिसस्कीटेशन) देने की कोशिश की थी। इसके चलते दोनों टीमें काफी देर के बाद मैच का दूसरा हाफ खेलने के लिए मैदान पर लौटीं थी। स्ट्राइकर जोएल पोहजानपालो के 60वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत फिनलैंड ने मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News