देसाई, बत्रा की दोहा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर सीरीज में शानदार शुरूआत

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 10:49 PM (IST)

दोहा : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और हरमीत देसाई ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर शानदार वापसी करते हुए विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर सीरीज के दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में सीधे गेम में जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेल 2018 स्वर्ण पदक विजेता बत्रा ने स्पेन की सोफिया शुआन झांग को 12.10, 14.12, 11.8 से हराया। वहीं पुरूष एकल में दुनिया के 73वें नंबर के खिलाड़ी देसाई ने हमवतन एंथोनी अमलराज को 11.5, 12.10, 11.8 से मात दी।

यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी है। सुतीर्थ मुखर्जी, मुदित दानी और दिव्या चितले को हालांकि क्वालीफाइंग दौर में पराजय का सामना करना पड़ा। दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन मुखर्जी को उक्रेन के ततियाना बिलेंको ने 11.5, 11.3, 10.12, 11.9 से हराया । वहीं दानी फिनलैंड के ओला बेनेडेक से 8.11, 6.11, 11.8, 6.11 से हार गए। चितले को रोमानिया की इरिना सियोबानू ने 8.11, 11.9, 11.8 से मात दी। अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन को मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News