हारने के बावजूद विंडीज ने बनाया टीम इंडिया के खिलाफ यह कमाल का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली : हैदराबाद में भले ही विंडीज टीम भारत से पहला टी-20 मैच हार गई लेकिन इंडीज के बल्लेबाजों ने एक कमाल का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दरअसल, पहले खेलते हुए इंडीज के बल्लेबाजों ने पूरी पारी में कुल 15 छक्के लगाए थे। यह टीम इंडिया के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि इंडीज टीम इससे पहले भी टीम इंडिया को एक पारी में 21 छक्के लगा चुकी है। यानी इंडीज बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज खूब रास आते हैं। देखें रिकॉर्ड-

भारत के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक छक्के
21 इंडीज लॉडरहिल 2016
16 ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजेट 2010
15 इंडीज, हैदराबाद 2019

भारत में सर्वाधिक छक्के बनाम भारत
15 इंडीज, हैदराबाद 2019
11 इंडीज, मुंबई 2016
10 न्यूजीलैंड, राजकोट 2017
10 श्रीलंका, इंदौर 2017

इंडीज टीम का ग्राफ फिर ऊपर चढ़ा
टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का ग्राफ कैसे ऊपर बढ़ता है इसके लिए यह आंकड़े देखिए। यह आंकड़े इस साल वेस्टइंडीज टीम के पहले पावरप्ले के दौरान बनाए गए रनों के हैं। आंकड़े साफ है कि टीम इंडिया के खिलाफ इंडीज बल्लेबाज काफी खुलकर खेले हैं। हैदराबाद में भी इंडीज बल्लेबाजों ने पहले पांच ओवरों में ही 66 रन बना दिए थे। देखें आंकड़े-
2019 में वेस्टइंडीज पावरप्ले स्कोर 
43/3
25/6
30/4
33/5
25/2
22/3
52/1 (2019 में एकमात्र टी-20 मैच जो जीता)
29/1
32/2
66/2 (हैदराबाद में)

Jasmeet