IPL 2020 : देवदत्त पडिकल ने बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 07:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान राॅयल्स के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 15वां मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने वह कमाल कर दिखाया है जो आजतक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। पडिकल आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले चार में से तीन मैचों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाए हैं।
देवदत्त पडिकल के आज राजस्थान के खिलाफ देवदत्त पादिककाल 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले की तीन पारियों की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों पर 54 रन, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2 गेंदों पर एक रन और सनराइजर्ज हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदों पर 56 रन ठोके थे। इसी तरह वह आईपीएल के पहले चार मैचों में से तीन में अर्धशतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
आईपीएल में पहले चार मैचों में तीन में 50+ स्कोर हासिल करने वाले पहले बने देवदत्त पडिकल की चार इनिंग्स -
56 (42) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई
1 (2) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई
54 (40) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई
63 (45) बनाम राजस्थान राॅयल्स, अबू धाबी
मैच की बात करें तो राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। लेकिन ये लक्ष्य काफी नहीं था और आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल के अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।