वाल्मिकी, हरजीत का डच क्लब से करार, यूरो हाकी लीग में खेलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय हाकी खिलाड़ी देविंदर वाल्मिकी और हरजीत सिंह ने नीदरलैंड के क्लब एचजीसी के साथ 2019-20 सत्र के लिए अनुबंध किया है और इस दौरान वे आगामी यूरो हाकी लीग के मैचों में खेलेंगे। वाल्मिकी और हरजीत दोनों मिडफील्डर हैं और अभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। यूरो हाकी लीग में वे चार अक्टूबर को बार्सिलोना में पदार्पण करेंगे।
एचजीसी ने 2011 में यूरो हाकी लीग का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा। वाल्मिकी रियो ओलंपिक 2016 की भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अब तक भारत की तरफ से 48 मैच खेले हैं। हरजीत 2016 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से 52 मैच खेले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News