दिल्ली क्लब ने राशिद और साथी गोल्फरों को बंजर भूमि पर ट्रेनिंग के लिए किया बाध्य

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) से प्रतिबंधित एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदकधारी राशिद खान और उनके साथियों को राजधानी के बाहरी क्षेत्र में बंजर भूमि पर अभ्यास करने के लिये बाध्य होना पड़ा है। डीजीसी ने दो बार के एशियाई टूर विजेता राशिद को अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण कुछ गोल्फरों के समूह के साथ पिछले साल जनवरी से कोर्स पर अभ्यास करने से प्रतिबंधित कर दिया था। 

राशिद ने अपने खेलने का अधिकार हासिल करने के लिये हाल में डीजीसी समिति के सदस्य अमित लूथरा को एक पत्र सौंपा था लेकिन वह अब भी क्लब से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। निराश राशिद ने पीटीआई से कहा, ‘हम पिछले पांच महीनों से नोएडा टोल के करीब इस बंजर भूमि पर अभ्यास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘इस गर्मी में अभ्यास करना काफी मुश्किल हो जाता है, दोपहर में ट्रेनिंग करना असंभव हो जाता है इसलिये हम तड़के और शाम में कुछ घंटों के लिये अभ्यास करते हैं।' 

Sanjeev