टीम इंडिया के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी बने पिता, शेयर की बेटी की तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:05 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी पिता बन गए हैं। धवल ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक पोस्ट डालकर अपने फैंस के साथ यह खुशी साझी की है। धवल ने फेमिना मैगजीन की फैशन समन्वयक श्रद्धा के साथ 2015 में शादी की थी। दोनों बचपन के दोस्त हैं। धवल ने अपनी पोस्ट में बेटी के पैर दिखाते हुए लिखा है- मेरी एंजल का स्वागत। 21-1-2020
देखें ट्विट-
Welcoming my angel ??????
— Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni) January 25, 2020
#21-1-2020 pic.twitter.com/jxUFc6F1H1
ट्विट कर दी थी सगाई की खबर
धवल ने ट्विट कर ही अपनी सगाई की खबर दी थी। उन्होंने तस्वीर पोस्ट कर लिखा था- वो इंसान जो आपकी जिन्दगी में सबसे ज्याद अहमियत रखता हो, पूरी जिंदगी आपके साथ हो तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। धवल को इस फोटो पर ढेरों शुभकामनाएं मिली थीं।
It feels so grt 2 find tht 1 special person u wnt 2 annoy 4 d rest of ur life.2 souls 1 heart "Shraddhawal"@skharpude pic.twitter.com/Fq65WtWxrA
— Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni) June 1, 2015
ट्विट कर ही दी थी नन्हे मेहमान के आने की खबर
— Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni) November 18, 2019
देखें धवल और श्रद्धा की शादी के समय की फोटोज
देखें धवल और श्रद्धा की फोटोज-