IPL 2020 के भविष्य को लेकर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पूरी उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा और उन्हें लगता है कि इस टी20 टूर्नामेंट से कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने और लोगों का मूड बदलने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई थी। 


धवन ने श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘माहौल और मूड में सुधार के लिए किसी खेल की वापसी बेहद जरूरी है। अगर आईपीएल की वापसी होगी तो इससे बड़ा प्रभाव पड़ेगा।' उन्होंने कहा, ‘हमें प्रत्येक की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और इसलिए हमें सतर्कता बरतने की जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिये वास्तव में अच्छा होगा क्योंकि यह अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा जिसे पूरे विश्व में फैलाया जा सकता है क्योंकि बहुत से लोग इसे देखते हैं।' ऐसी अटकलबाजी है कि अगर आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया जाता है तो 13वां आईपीएल अक्टूबर नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। 


धवन ने आगे कहा, ‘उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन होगा। मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखता हूं। अगर टूर्नामेंट होता है तो यह बहुत अच्छा होगा।' दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड खेल की वापसी पर काम कर रहे हैं। उनके पास दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच करवाने का विकल्प भी है। धवन ने कहा, ‘अगर टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जाता है तो हमें दर्शकों की कमी खलेगी। दर्शक अपना अलग तरह का आकर्षण खेल से जोड़ते हैं लेकिन इसके साथ ही यह एक मौका भी होगा क्योंकि हम पिछले दो तीन महीनों से अपने घरों में बैठे हुए हैं।

neel