कोहली की प्लेइंग इलेवन पर गावस्कर बोले- यही खिलाड़ी क्यों बनता है ''बली का बकरा''

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हुए बदलावों को देखकर सुनील गावस्कर ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने शिखर धवन को बाहर बिठाने के फैसले को गलत ठहराते हुए उन्हें 'बली का बकरा' बताया। उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी का स्तर गिरते ही हमेशा धवन को बाहर कर दिया जाता है।

धवन को अगर बाहर बिठाना था तो दौरे पर लेकर ही क्यों गए
गावस्कर बोले, ''पहले टेस्ट में धवन ने मुरली विजय से ज्यादा रन बनाए थे, बावजूद इसके शिखर धवन को बाहर किए जाने का फैसला एकदम गलत था। अगर धवन को इस तरह बाहर ही बैठाना था तो आप उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लेकर ही क्यों गए।'' धवन ने कई टेस्ट मैच अपने दम पर भी जिताए हैं। गौरतलब है कि एजबेस्ट टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए धवन की जगह पुजारा को टीम में शामिल किया था।

अफ्रीकी दौरे पर धवन को बाहर किए जाने पर भी गुस्सा हुए थे गावस्कर
इसी साल दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी शिखर धवन को बाहर बैठाया गया था। अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में हुए बदलावों को लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने धवन को बाहर किए जाने पर टीम मैनेजमेंट पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ''अगर कप्तान और कोच को शिखर धवन की प्रतिभा पर इतना ही संदेह है तो वे विदेशी दौरों पर उन्हें ले जाने का ड्रामा ही क्यों रचते हैं।''

Mohit