भारत के सबसे तेज 4 हजारी में धवन दूसरे नंबर पर

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्ली : विशाखापटनम में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले शिखर धवन ने जहां अपने शतकों की संख्या वनडे क्रिकेट में 12 कर ली वहीं वह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। धवन ने 4000 रन तक पहुंचने के लिए 95 पारियां खेलीं जबकि पहले नंबर पर अभी भी विराट कोहली (93 पारियां) बने हुए हैं। 

हाशिम अमला अभी भी टॉप पर
हालांकि इस मामले में ओवरऑल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (81 पारियां) अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर विवियन रियचर्ड (88 पारियां) तो तीसरे पर जो रूट (91 पारियां) हैं। कोहली 93 पारियों के साथ चौथे नंबर पर है। पांचवें पर डेविड वार्नर (93 पारियां) तो छठे स्थान पर शिखर ने अपना स्थान बनाया है।