दूसरे वनडे से एक दिन पहले ही पिच पर उतरे धोनी, BCCI ने कहा- ‘द किंग इज हेयर’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 06:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: (अतुल वर्मा) विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर अपना विजयी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं विशाखापट्टनम में कल खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए 12 सदस्सीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारत की ओर से 12 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी पिच पर उतर आए। फिर क्या था, BCCI ने भी ये कहते देर नहीं लगाई और कह दिया, “द किंग इज हेयर”।

एमएस धोनी ने लिया पिच का जायजा

BCCI ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटो पोस्ट की, जिसमें धोनी पिच का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो में धोनी के साथ अंबाती रायडू भी नजर आए। इससे पहले भी धोनी कई बार मैच से पहले पिच का जायजा लेते देखे गए हैं। अपनी इस पोस्ट के साथ BCCI ने लिखा, “द किंग इज हेयर”। ये मैदान और ये शहर विशाखापट्टनम बहुत खास है, यादें भी बहुत जुड़ी हैं, चलिए कल का दिन और यादगार बनाते हैं”।

12 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

कल विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया। 12 सदस्यीय टीम में भारत की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दूसरे वनडे के लिए टीमों का ऐलान:

भारत- (12 सदस्यीय टीम)- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।

विंडीज- (15 सदस्यीय टीम)- जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, अलजारी जोसेफ, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पावेल, केमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स, ओशाने थामस।

Atul Verma