धोनी ने 8 साल पहले खेली थी यादगार पारी, बने थे ऐसा करने वाले पहले और एक मात्र भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 01:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकाॅर्ड्स दर्ज हैं। इसी में एक ऐसा रिकाॅर्ड है विकेटकीपर के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाना। धोनी ने ये कमाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 8 साल पहले साल आज ही के दिन (24 फरवरी 2013) किया था। धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर विकेटकीपर के रूप में ऐसा करने वाले पहले और एक मात्र भारतीय बन गए थे। 

चेन्नई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान माइकल क्लार्क की शतकीय पारी (130) की बदौलत 380 रन बनाए थे। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 103 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम जब पहली इनिंग खेलने उतरी तो उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 12 रन पर दो विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल गया और भारत ने सचिन तेंदुलकर (81), विराट कोहली (107) और धोनी की 224 रन की यादगार पारी की बदौलत पहली इनिंग में 572 रन बनाए। 

कोहली ने 206 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। वहीं धोनी ने 265 गेंदों पर 224 रन की पारी खेली जिसमें 24 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दूसरी इनिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिाय को 241 रन पर ही रोक दिया और इंडिया को मात्र 50 रन का लक्ष्य मिला। इस दौरान भी अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम करते हुए मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम कर लिए। ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य को भारत ने 8 विकेट रहते पूरा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News