धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 05:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं चेन्नई टीम की कमान अब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के हाथों में होगी। धोनी की कप्तानी में चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है। तो आईए जानते हैं आईपीएल में धोनी का बतौर कप्तान प्रदर्शन कैसा रहा है। 

चेन्नई को 4 बार बनाया चैंपियन

धोनी ने आईपीएल में 204 मैचों में कप्तानी की है। इन मैचों में धोनी ने 121 में जीत हासिल की है जबकि 82 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। धोनी की सबसे बड़ी कामयाबी यह रही है कि वह अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं। यह पहला मौका होगा कि जब धोनी चेन्नई की टीम के लिए कप्तान के रूप में नहीं खेलेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का रिकॉर्ड

मैच - 190
जीत - 116
हार - 73
जीत% - 61.37

सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाले कप्तान 

ये धोनी की कप्तानी की ही जलवा है कि साल 2008 के आईपीएल की शुरूआत से लेकर पिछले सीजन तक वह सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले कप्तान हैं। धोनी ने बतौर कप्तान 9 बार आईपीएल का फाइनल खेला है जिसमें से 4 बार टीम को खिताब दिलाया है। धोनी आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल में पहुंचे, जबकि दूसरे सीजन में वह टीम को सेमीफाइनल तक ही पहुंचा पाए। देखें धोनी का हर सीजन बतौर कप्तान कैसा रहा है सफर  -

2008 - फाइनल
2009 - सेमीफाइनल
2010 - चैंपियंस
2011 - चैंपियंस
2012 - फाइनल
2013 - फाइनल
2014 - प्लेऑफ
2015 - फाइनल
2018 - चैंपियंस
2019 - फाइनल
2020 - ग्रुप स्टेज
2021 - चैंपियंस
 

Content Writer

Raj chaurasiya