पाकिस्तानी दिग्गज बोले- धवन की कप्तानी में झलकती हैं धोनी की रणनीतियां

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली : शिखर धवन इस समय भारतीय टीम की श्रीलंका दौरे पर कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है। जबकि टी-20 सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया गया। इस दौरान धवन ने बल्ले से खूब रन बनाए। अब धवन की कप्तानी की पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने तारीफ की है। उनका कहना है कि धवन की कप्तानी में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की रणनीतियां झलकती हैं।

अकमल ने कहा कि पहले टी-20 में में धवन की कप्तानी अच्छी थी। गेंदबाजी में बदलाव करना हो या फील्डिंग संवारना धवन ने कप्ताान कूल की तरह व्यवहार किया। मुझे तो धवन की शांत और सौम्य कप्तानी में धोनी की झलक दिखी। उन्होंने दबाव में अच्छे फैसले लिए और श्रीलंका की दमदार शुरूआत के बावजूद चिंता नहीं जाहिर की। 

वहीं, भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर अकमल ने कहा कि जिस तरह उन्होंने गेम में वापसी की। वह अच्छा था। वह क्लास गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने अनुभव को पूरा फायदा उठाते हुए यहां विकेट हासिल किए। भारत गेंदबाजों ने शीर्ष स्तर की गेंदबाजी की जिससे श्रीलंकाई बल्लेबाज मुश्किल में दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News