हार के बाद धोनी बोले- दिल्ली की गेंदबाजी कमाल की थी

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः विजय शंकर (नाबाद 36) तथा हर्षल पटेल (नाबाद 36) के बीच छठे विकेट के लिए मात्र 32 गेंदों में 65 रन की अविजित तूफानी साझेदारी तथा गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 11 के मुकाबले में शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में 34 रन से हराकर दिल छूने वाली जीत दर्ज की। हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली ने गेंदबाजी की वे कमाल की थी।

दिल्ली के गेंदबाजों की कर दी तारीफ
धोनी ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि दूसरे हाफ में विकेट थोड़ा मुश्किल हो गया था। हमारी पारी में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। विकेट धीमा होता जा रहा था। उनके गेंदबाजों ने भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।'' दिल्ली के गेंदबाजों के बारे में धोनी ने कहा, ''ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने वास्तव में अच्छे थे।''

कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत
धोनी ने आगे कहा, ''हां, हार से निराश हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बहुत कुछ कर सकते हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। अपनी शक्तियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ अपनी कमजोरियों को भी मजबूत करें। सलामी बल्लेबाजों के अलावा, हमें मध्य क्रम में साझेदारी प्राप्त करने की आवश्यकता है। हमने अभी तक इस टूर्नामेंट में बहुत से बल्लेबाजों का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन किसी को कभी भी मौका मिल सकते है। शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें तैयार होने की आवश्यकता है। अगर हमें डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी मिल जाती है तो वह हमारे लिए फायदेमंद होगी।'' 

डेथ ओवरों में गेंदबाजी के बारे में धोनी ने कहा, ''हम इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दिन के अंत में, आप गेंदबाजों को 100 अलग-अलग योजनाएं दे सकते हैं और यह उनकी ताकत और शर्तों पर निर्भर करता है।'' दिल्ली ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित 26 रन बटोरे थे जो अंत में निर्णायक साबित हुए। दिल्ली ने पांच विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद चेन्नई की चुनौती को छह विकेट पर 128 रन पर थाम लिया। दिल्ली की 13 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि चेन्नई की 13 मैचों में यह पांचवीं हार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News