धोनी-अंपायर मामला : हरभजन सिंह के ट्वीट से भड़के क्रिकेट फैंस, कर रहे तरह-तरह की बातें
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 12:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर का वाइड गेंद ना देना बड़ा मसला बनता जा रहा है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कारण अंपायर ने गेंद वाइड होने पर भी इसे वाइड नहीं दिया था। अब इस मामले में क्रिकेट फैंस ने सीएसके के खिलाड़ी हरभजन सिंह को भी घसीट लिया है। हालांकि हरभजन इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन लोगों को हरभजन का एक ट्वीट शेयर करना और इस मामले पर चुप्पी साधना रास नहीं आया।
धोनी और अंपायर के बीच वाइड गेंद वाले मामले के बाद हरभजन ने फनी इमोजा इस्तेमाल करते हुए अंपायर के रिएक्शन वाला वीडियो शेयर किया था। हालांकि ये सही है या गलत इस बारे में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लोगों को हरभजन का इस मामले पर ना बोलना अच्छा नहीं लगा और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने लगे। देखें लोगों के रिएक्शन्स -
Thanks mr nobody ! Here is your 20 sec fame. https://t.co/tRMyex3qKw
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhonnii) October 14, 2020
@harbhajan_singh paaji helps Afridi but mocks Dhoni. *SLOW CLAPS* https://t.co/YXACP3DNpM
— पुडी सिंह 🇮🇳 (@vernon_4136) October 14, 2020
Sportsmanship??
— Priya Singh ✨ (@priyaaarajput) October 14, 2020
Why so much hatred towards dhoni ?
At least he didn’t donate funds for Pakistan that too asked by AFRIDI ! https://t.co/htMcS4k2kA
Even though he is not playing this season he supported his team!
— me_अparichit (@VishalK891) October 14, 2020
Bhajji ki kya hi baat kre..jal gyi inki🤧 https://t.co/4BItntlCbz pic.twitter.com/aHJUQCllBx
Play Harbhajan next season. Make him warm bench. Ask for drinks and then refuse when he reaches midway pitch. Repeat this every five over each game.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 14, 2020
Cricket is a gentleman game and @ImranTahirSA is one of the gentleman not you @harbhajan_singh pic.twitter.com/nlO3aRgg1n
— Sridhar (@urstrulySB) October 14, 2020
Bhajji sir...u dont laugh..because u have the history of slapping your team mate....u can not even say a single word about spirit of cricket...
— Acha Aalo™️~CSK 💛 (@Desi45188793) October 15, 2020
And every player can object the decision of umpire....if it was like that...there would not have DRS system... pic.twitter.com/m6gRhvSRSZ
The biggest mistake CSK did is picked Harbhajan Snake Singh in IPL 2018. Should have let him stick to Sports Tak when MI kicked him out.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 14, 2020
गौर हो कि ये सारा मामला सनराइजर्स की इनिंग के दौरान 19वें ओवर में हुआ। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे और राशिद खान स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर राशिद ने 2 रन लिए। अगली गेंद वाइड गई। इसके बाद शार्दुल ने एक और गेंद डाली तो साफ तौर पर वाइड जा रही थी। अंपायर ने वाइड का इशारा देने की कोशिश की लेकिन धोनी इस पूरे मामले में कूद पड़े और अंपायर को कुछ कहा। इस दौरान धोनी गुस्से में दिखाई दे रहे थे जिसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल लिया और वाइड नहीं दी।