राहुल के पंजाब को रोकने के लिए धोनी को आजमाना होगा अपना हर तीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:35 PM (IST)

मुंबई : अपना पहला आईपीएल मैच हार चुके महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम के शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में अपने तरकश का हर तीर आजमाना होगा। चेन्नई को उसके पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स से अपना पहला मुकाबला आखिरी गेंद पर जाकर जीता था। चेन्नई और पंजाब अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी जबकि दोनों की इस बार आमने सामने यह पहली भिड़ंत होगी। 

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने पिछले सत्र की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 91 रन की शानदार पारी खेली थी। पंजाब के पास क्रिस गेल के रूप में एक धुरंधर बल्लेबाज है जो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। धोनी को पंजाब को काबू में रखने के लिए राहुल और गेल को अंकुश में रखना होगा। धोनी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि उसके बल्लेबाज ख़ास तौर पर सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू और वह खुद एक बड़ी पारी खेलें। 

रैना ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया था जबकि रायुडू ने 23 रन बनाए थे और कप्तान धोनी खुद खाता खोले बिना आउट हो गए थे। चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ 188 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद वह मुकाबला 7 विकेट से हार गई थी लेकिन धोनी की टीम उस मैच में गेंदबाजी की गलतियों से सबक ले चुकी होगी और पंजाब के खिलाफ हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News