IPL और PSL में फैंस ने बताए फर्क, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 09:29 PM (IST)

जालन्धर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर दुबई में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में दर्शकों की कमी के कारण भारतीयों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। एक तरफ देखा जाए तो आईपीएल के दौरान स्टेडियम में सभी सीटें भरी पड़ी होती हैं तो दूसरी तरफ देखा जाए तो पीएसएल के तीसरे सीजन में कुछ चुनिंदा दर्शक ही नजर आ रहे हैं। स्टेडियम में चीयरलीडर्स और दर्शकों की कमी होने पर क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए।

पाकिस्तान के तीसरे सीजन की शुरूआत 22 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में हुई थी। इसमें कराची, लाहौर, पेशावर, क्‍वेटा, इस्‍लामाबाद और मुल्‍तान फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें मैदान पर उतारी हैं। जिस दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं लेकिन मैच को देखने के लिए दर्शक काफी कम नजर आ रहे हैं। पीएसएल में जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया है उनमें इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, एलेक्स हेल्स और जैसन राय, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह, ऑस्ट्रेलिया के वाटसन और क्रिस लिन, वेस्टइंडीज के सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, ड्वेन ब्रावो और कीरेन पोलार्ड तथा न्यूजीलैंड के मैकुलम और ल्यूक रोंची शामिल हैं।