वानखेड़े में बनाई थी अलग रणनीति इसलिए मिली सफलता : जयंत यादव

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 02:59 PM (IST)

चेन्नई : मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने कहा कि उनकी टीम की सफलता का राज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हालात के अनुरूप रणनीति बनाना रहा है। यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा हालात के हिसाब से चीजें तय करती आई हैै। उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हम हालात के अनुरूप रणनीति बनाते आए हैं। वानखेड़े पर अलग रणनीति थी और चेन्नई में अलग।

PunjabKesari
यादव ने कहा कि चेन्नई को कहीं भी हराना अद्भुत है क्योंकि यह एम एस धोनी की कप्तानी वाली मुकम्मिल टीम हैै। उन्होंने कहा कि चेपाक के धीमे विकेट को देखते हुए टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर रखा गया। उन्होंने कहा-मुझे चेन्नई के खिलाफ टीम में रखा गया क्योंकि विकेट स्पिनरों की मददगार है। मैं अतिरिक्त स्पिनर के रूप में उतरा और पावरप्ले में गेंदबाजी की। यह हालात के अनुरूप लिया गया फैसला था और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News