टी20 एकादश में ऋषभ पंत के लिए जगह बनाना मुश्किल : वसीम जाफर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 एकादश में जगह बनाना मुश्किल है। सोमवार को जारी एक वीडियो में जाफर ने कहा, 'मेरा मानना है कि दिनेश कार्तिक टीम में आपकी पहली पसंद होंगे। सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के वापस आने के बाद ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल है।' 

उन्होंने कहा, 'यह इसपर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन उनसे क्या चाहता है। अगर आप उनका मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, अगर वे ऋषभ को टीम में रखना चाहते हैं तो वे उनके लिए जगह बनाएंगे, लेकिन मेरे अनुसार एक आदर्श टीम में उनका होना मुश्किल है। रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक आपके शुरुआती सात बल्लेबाज होंगे। अगर आप पंत को रखते हैं, तो पता नहीं किसे टीम से बाहर निकालेंगे। एक आदर्श टीम में उनके लिए जगह ढूंढना मुश्किल है।' 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 श्रंखला में वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इस श्रंखला में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्होंने पांच मैचों में 105.45 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। जाफर ने कहा कि पंत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिये ऑफ साइड से बाहर की गेंदों पर बेहतर शॉट खेलने होंगे, साथ ही टीम को उन्हें पांचवे या छठे स्थान पर बल्लेबाजी करवानी होगी। 

जाफर ने कहा, 'पंत को पांचवे या छठे स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें पहली गेंद से हमला करना चाहिए। इससे वह कुछ पारियों में जल्दी आउट हो जाएंगे, लेकिन उनके लिए यही तरीका हमेशा से कारगर रहा है। टीम को उन्हें यह भूमिका सौंपनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'उन्हें बाहर की गेंदों को खेलने पर मेहनत करनी चाहिए। सबसे पहले उन्हें इसपर काम करना चाहिए। उसके बाद वह पांचवे-छठे स्थान पर आकर पारी को समाप्त कर सकते हैं। यह भूमिका उनके लिए सटीक है।' 

Content Writer

Sanjeev