स्विस चैलेंज के लिए तैयार हैं दीक्षा और त्वेसा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:52 PM (IST)

हॉल्थाउजर्न (स्विट्जरलैंड) : पिछले सप्ताह अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने वाली त्वेसा मलिक और अपने खेल में सुधार करने को प्रतिबद्ध दीक्षा डागर गुरुवार से शुरू होने वाली वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करेंगी। चौबीस वर्षीय त्वेसा पिछले सप्ताह फ्लमसरबर्ग लेडीज ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर रही थी। यह अंतरराष्ट्रीय पेशेवर प्रतियोगिता में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

त्वेसा ने कहा कि वह अधिक से अधिक टूर्नामेंट में खेलने की इच्छुक है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चार महीने से अधिक समय तक घर में पर्याप्त विश्राम किया। मुझे जिस भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा मैं उसमें खेलूंगी।' त्वेसा ने जहां पिछले कुछ सप्ताह में अच्छे परिणाम हासिल किये वहीं दीक्षा का प्रदर्शन औसत रहा।

वह स्कॉटिश ओपन और एआईजी महिला ओपन में कट से चूक गयी थी जबकि चेक लेडीज ओपन और फ्लमसरबर्ग में क्रमश: संयुक्त 67वें और संयुक्त 47वें स्थान पर रही थी। दीक्षा ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह ने मेरे संकल्प को अधिक मजबूत बनाया है। मैं जल्द दमदार वापसी करूंगी।' 

Sanjeev