दीक्षा बधिर ओलिम्पिक की गोल्फ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 09:38 PM (IST)

कैक्सियास डो सुल : भारत की दीक्षा डागर ने बधिर ओलिम्पिक की महिला गोल्फ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर इन खेलों में दूसरा पदक हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। महिला यूरोपीय टूर में दो बार की विजेता दीक्षा ने जर्मनी की अमेलिया पालोमा गोंजालेज पॉडबिकैनिन को 6 और 5 से हराया। वह मैच प्ले स्पर्धा में छह अंक की बढ़त पर थी जबकि अभी 5 होल का खेल होना बाकी था। दीक्षा का अगला मुकाबला नॉर्वे की एंड्रिया होवस्टीन हेलेगजेर्डे से होगा, जिन्होंने कनाडा की साशा लाउन को हराया। दीक्षा बधिर ओलंपिक 2017 में फाइनल में हार गई थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। एंड्रिया ने कांस्य पदक जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News