कबड्डी लीग: दिल्ली ने हासिल की चौथी जीत, चेन्नई चैलेंजर्स को पटका

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 03:47 PM (IST)

पुणे : दिलेर दिल्ली ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पारले इंडो इंटरनेशल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में चेन्नई चैलेंजर्स को 49-37 से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने चेन्नई को अपने से बेहतर होने के ज्यादा मौके नहीं दिए। तीसरे क्वाटर्र में दिल्ली 35-32 की बढ़त के सात क्वाटर्र का अंत करने में सफल रही। चौथा क्वाटर्र पूरी तरह से दिल्ली के नाम रहा जहां उसने 14 अंक लिए जबकि चेन्नई सिर्फ पांच अंक ही ले पाई। 

एक अन्य मुकाबले में अंतिम दो क्वाटर्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुड्डुचेरी प्रीडेटर्स ने बेंगलुरु राइनोज को 40-31 से हरा दिया। पुड्डुचेरी की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरु को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। उधर मेजबान पुणे प्राइड ने वेंकटेश (16 अंक) और अमरजीत सिंह (13 अंक) के शानदार खेल की बदौलत हरियाणा को 56-41 के अंतर से हराते हुए जोन-ए की अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। हरियाणा के लिए सतनाम सिंह ने 14 और मोहित जाखड़ ने सात अंक बटोरे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News