ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिच कोविड-19 से संक्रमित, प्रदर्शनी प्रतियोगिता रद्द

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 03:34 PM (IST)

वाशिंगटन: शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव और शनिवार को उनके खिलाफ मैच खेलने वाले बोर्ना कोरिच को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे क्रोएशिया में चल रही प्रदर्शनी प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी खेलना था। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी और तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दिमित्रोव ने रविवार को घोषणा की थी कि उन्हें कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है।

कोरिच ने कहा, ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 के लिए मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है। कृपया पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में रहा है अपना परीक्षण करवा लें। मैं स्वस्थ हूं और मुझे किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।' इससे पहले दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह अपनी स्थिति इसलिए सार्वजनिक कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया वह अपना परीक्षण करवाये। दिमित्रोव ने लिखा, ‘मेरे कारण जो भी नुकसान पहुंच सकता है उसके लिये मुझे खेद है।' 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News