हार के बाद बोले दिमुथ करूणारत्ने- टॉस हारना दुर्भाग्यपूर्ण रहा

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद कहा कि उनकी टीम को लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे। उन्होंने कहा- इन परिस्थितियों में 136 रन कभी पर्याप्त नहीं हो सकते। मैंने और तिसारा परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी। दुर्भाग्य से मैं टॉस हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका उन्हें फायदा मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे।

दिमुथ ने कहा- हमने अभ्यास खेलों में अच्छी बल्लेबाजी की और कठिन अभ्यास किया, लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि बड़े शॉट्स के लिए जाने से पहले कब तेज रहना है, कब धैर्य रखना है, अच्छी तरह से समझना। इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना कठिन है, लेकिन हमें अपने आप को एक मौका देने की आवश्यकता है - जब आप सेट हो जाते हैं, तो बल्लेबाजी करना बहुत आसान होता है, और अंशकालिक खिलाड़ी आते हैं, इसलिए उनके खिलाफ रन बनाना बहुत आसान है।

Jasmeet