दिनेश चांदीमल ने श्रीलंका को 222 तक पहुंचाया, पाकिस्तान ने 24 पर गंवाए 2 विकेट

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 07:07 PM (IST)

गाले : पाकिस्तान ने शाहीन शाह आफरीदी (58 रन पर 4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को पहले टेस्ट की पहली पारी में 222 रन पर ऑल आऊट कर दिया। पाकिस्तान ने स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 24 रन बना लिए है। स्टंप्स के समय अजहर अली 3 और कप्तान बाबर आजम एक रन बनाकर क्रीज पर थे। अब्दुल्लाह शफीक 13 और इमाम उल हक 2 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। चांदीमल ने 115 रन की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन उसका भरपूर फायदा नहीं उठा सकी। 99 रन पर आधी श्रीलंकाई टीम और 133 रन पर 8 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने के पाकिस्तान पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट लेने में संघर्ष करती नजर आई। नतीजतन श्रीलंका ने अंतिम दो विकेट के लिए 89 रन जोड़े। एक छोर पर खड़े चांदीमल को 10वें नंबर के बल्लेबाज महीष तीक्षणा का साथ मिला और दोनों के बीच 44 रन की साझेदारी हुई।

नौंवे विकेट के रूप में चांदीमल (76) के आउट होने के बाद तीक्षणा और कसुन रजिता ने 10वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। तीक्षणा ने 65 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाए जबकि रजिता ने 32 गेंद में एक चौके सहित 12 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन ने चार, हसन अली और यासिर शाह ने 2-2 जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News