दिनेश कार्तिक ने छोड़ी केकेआर टीम की कप्तानी, मोर्गन बने नए कप्तान

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 03:36 PM (IST)

अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बल्ले से अपने निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी छोड़ दी है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकें। कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के विश्वकप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। 

PunjabKesari

कार्तिक के अनुसार वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं और इसलिए वह कप्तानी का दायित्व छोड़ रहे हैं। कार्तिक के नेतृत्व में कोलकाता ने इस सत्र के सात मैचों में चार जीत हासिल की है और उसे तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह फिलहाल आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

PunjabKesari

कार्तिक इस सत्र में बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उन्होंने फिलहाल आईपीएल 13 में अबतक 15.42 के औसत से 108 रन बनाए हैं। कार्तिक को गौतम गंभीर के बाद मार्च 2018 कोलकाता का कप्तान बनाया गया था। 2018 में केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहा था लेकिन पिछले सत्र में वह लीग दौर में ही बाहर हो गया था। कार्तिक ने 2018 सत्र में 49.8 के औसत से 498 रन बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News