दिनेश कार्तिक का बल्ला चला, 40वां लिस्ट ए अर्धशतक लगाकर टीम को दिलाई जीत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 11:49 PM (IST)

मुंबई : अनुभवी दिनेश कार्तिक ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे तमिलनाडु ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी में ग्रुप ई के कम स्कोर वाले वनडे मैच में खराब शुरूआत से उबरते हुए बड़ौदा को 38 रन से मात दी। तमिलनाडु की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 52 रन पर 5 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, तब कप्तान ने अपने अनुभव की बदौलत 51 गेंद में 68 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे। यह उनका 40वां लिस्ट ए अर्धशतक था। कार्तिक ने शाहरूख खान (31 रन) के साथ मिलकर 75 रन की भागीदारी निभायी और टीम को 150 रन के पार कराया। लेकिन टीम 33.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।


बड़ौदा के लिए लुकमान मेरीवाला ने चार और निनाद राथवा ने तीन विकेट झटके। इसके बाद बड़ौदा की टीम 23.3 ओवर में 124 रन पर सिमट गयी जिसमें टी नटराजन ने चार विकेट झटके। वरूण चक्रवर्ती और आर साई किशोर ने मिलकर 5 विकेट चटकाए। अहमदाबाद में ग्रुप सी के मैच में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 57 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए जिससे टीम बिहार पर 7 विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पडीक्कल ने नौ चौके और पांच छक्के लगाए जिससे कर्नाटक ने 218 रन का लक्ष्य महज 33.4 ओवर में हासिल कर लिया।


कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बिहार को 7 विकेट पर 217 रन ही बनाने दिए जिसके लिए सकिबुल गनी ने 100 गेंद में नाबाद 113 रन बनाए। जयपुर में ग्रुप बी के मैच में शशांक सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को 88 रन से हराया। शशांक ने 113 गेंद में 152 रन बनाए और 5 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके। छत्तीसगढ़ ने छह विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मणिपुर को 9 विकेट पर 254 रन ही बनाने दिए।


अलूर में ग्रुप ए मैच में संजू सैमसन के फ्लाप होने के बावजूद केरल ने त्रिपुरा को 119 रन से मात दी। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन 61 गेंद में 58 रन बनाकर केरल के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि टीम 47.1 ओवर में 231 रन पर सिमट गई। इसके बाद अखिन साठर, अखिल स्कारिया और वैसाख चंद्रन के मिलकर लिए गए 8 विकेट से केरल ने त्रिपुरा को 112 रन पर समेट दिया।


अहमदाबाद में ग्रुप सी मैच में जम्मू कश्मीर ने रासिख सलाम (23 रन देकर चार विकेट) और सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया के 109 रन की मदद से दिल्ली को 75 रन से मात दी। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जम्मू कश्मीर ने कप्तान के शतक से 7 विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 45.3 ओवर में 224 रन पर सिमट गयी। इसमें ललित यादव 67 रन बनाकर दिल्ली के शीर्ष स्कोरर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News