दिनेश कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट के फाइनल में लगाया 5वां शतक, तमिलनाडु हुआ मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 03:07 PM (IST)

खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के  दिनेश कार्तिक ने शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कार्तिक जब क्रीज पर आए थे तो तमिलनाडु की टीम 40 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। कार्तिक ने यहां इंदरजीत के साथ मिलकर 202 रन की पार्टनरशिप की। कार्तिक ने जहां 103 गेंदों में आठ चौके और 7 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए तो वहीं, इंदरजीत ने 71 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। यह कार्तिन के लिस्ट ए करियर का 12वां शतक था। वह बड़े मैचों के प्लेयर हैं। खास तौर पर फाइनल मुकाबलों में वह घरेलू विभिन्न फार्मेट के 10 मैचों में 5 शतक लगा चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-

दिनेश कार्तिक 
दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए फाइनल में
रणजी ट्रॉफी
2004 - 109*
2012 - 150
2015 - 11 और 120

विजय हजारे ट्रॉफी
2010 - 88 (47)
2017 - 112 (120)
2019 - 11 (20)
2021 - 116 (103)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
2007 - 19 (21)
2019 - 20 (16)
2020/21 - 22 (16)


अक्तूबर में पिता बने थे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने बीते अक्तूबर में जुड़वां बच्चों के पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उनकी पत्नी और स्टार प्लेयर दीपिका पल्लीकल के अलावा दोनों बच्चे कबीर और जियान भी थे। 

View this post on Instagram

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

 

दिनेश कार्तिक का ओवरऑल रिकॉर्ड
टेस्ट : 26 मैच, 1025 रन, शतक 1, अर्धशतक 7
वनडे : 94 मैच, 1752 रन, शतक 0, अर्धशतक 9
टी-20 : 32 मैच, 399 रन, शतक 0, अर्धशतक 0
प्रथम श्रेणी : 167 मैच, 9620 रन, शतक 28, अर्धशतक 43
लिस्ट-ए : 250 मैच, 7233 रन, शतक 11, अर्धशतक 39
ट्वंटी-20 : 327 मैच, 6283 रन, शतक 0, अर्धशतक 30

मैच की अगर बात करें तो दिनेश कार्तिक के अलावा शाहरुख खान ने भी यहां उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए जिसके कारण तमिलनाडु की टीम 300 से पार हो पाई। कप्तन विजय शंकर मैच के दौरान अठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए और टीम को 314 रन तक ले गए। 

Content Writer

Jasmeet