हीरो से विलेन बने दिनेश कार्तिक, फैंस ने लिखा- रन चाहे न बनाओ, धोनी मत बनो

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 04:20 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : निदहास ट्रॉफी फाइनल में जितनी तारीफें भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बटोरीं थीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए टी-20 मैच में उन्होंने उतनी ही गंवा दी। सीरीज के निर्णायक मैच भारत को जब जीत के लिए 4 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। तब बड़ा हिट मारने के चक्कर में कार्तिक ने सिंगल लेने से मना कर दिया। बड़ी बात यह रही कि उनके साथी क्रुणाल पांड्या अपना रन भी पूरा कर चुके थे, जब उन्हें वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर आना पड़ा। हालांकि एक वक्त दिनेश का यह हौसला काबिले तारीफ भी लगा। लेकिन अगली ही गेंद पर जब कार्तिक बड़ा शॉट लगाने में नाकामयाब रहे और टीम को सिर्फ एक ही रन मिला तो इससे भारत की जीत की संभावनाएं भी धूमिल हो गई। 



टीम को दिनेश कार्तिक के इस ओवर कांफिडेंट के कारण 2 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे क्रुणाल पांड्या। कु्रणाल अगर दो छक्के लगा देते तो मैच टाई होने की संभावना थी। लेकिन क्रुणाल दबाव को झेल नहीं पाए और सिर्फ एक ही रन ले पाए। मैच की आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, तभी कार्तिक ने न जिताने वाला एक छक्का मारकर पारी का अंत कर दिया। वहीं, कार्तिक के इस ओवर कांफिडेंट के कारण सोशल साइट्स पर फैंस ने उनकी जमकर खिंचाई की। कुछेक ने लिखा- कार्तिक की धोनी बनकर छक्के से मैच खत्म करने की कोशिश नाकाम रही।  कार्तिक रन चाहे न बनाओ, मगर धोनी मत बनो।

सोशल साइट्स पर फैंस ने जमकर की खिंचाई

Jasmeet