दिव्यांश सिंह, अपूर्वी चंदेला ने मेयटन कप में स्वर्ण पदक जीता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पवार और अपूर्वी चंदेला ने आस्ट्रिया में आयोजित निजी टूर्नामेंट मेयटन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया। दिव्यांश ने पुरूषों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 249.7 अंक के साथ स्वर्ण हासिल किया जबकि अपूर्वी ने इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में 251.4 अंक के साथ पीला तमगा अपने नाम किया। 

इस स्पर्धा के पुरूष वर्ग में दीपक कुमार (228 अंक) और महिला वर्ग में अंजुम मौदगिल (229) ने कांस्य पदक हासिल किये। मेयटन कप निजी टूर्नामेंट है जहां निशानेबाज अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने के लिए अपने खर्चे पर जाते है। ये चारों निशानेबाज 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए विभिन्न टूर्नामेंटों से भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News