जोकोविच के पिता ने कहा- मामला समाप्त हो चुका है

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:57 AM (IST)

बेलग्रेड : नोवाक जोकोविच पर अब भी ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित होने की तलवार लटक रही है लेकिन सर्बिया में उनके पिता ने कहा कि यह मामला समाप्त हो चुका है। सरजान जोकोविच ने कहा, ‘नोवाक जोकोविच को लेकर बनी पूरी स्थिति ऑस्ट्रेलियाई अदालत के फैसले के साथ ही समाप्त हो गई है।' 

सर्बिया में जोकोविच को भारी समर्थन मिल रहा। जोकोविच को यदि ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिल जाती है तो वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे। लेकिन उनके अगले सोमवार से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम में भाग लेने को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

जोकोविच को अदालत ने देश में रहने की अनुमति दे रखी है लेकिन उन्होंने कोविड-19 के लिए टीकाकरण नहीं किया है और उन्हें अब भी निर्वासित किया जा सकता है। इस सबके बावजूद सरजान जोकोविच ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया की एक अदालत और स्वतंत्र जज ने सभी तथ्यों की 7 घंटे तक जांच के बाद तय किया कि किसी तरह की अस्पष्टता नहीं है और नोवाक ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने और अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News