ओलंपिक क्वालिफायर के विपक्षी को लेकर चिंता नहीं: मनप्रीत

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 07:17 PM (IST)

बेंगलुरू : पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि उनकी टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफायर मुकाबलों के लिए कमर कस चुकी है और उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि विपक्षी टीम कौन होंगी। भारतीय टीम के लिए अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं और उसका कोर ग्रुप लगातार अपनी कमजोरियां तथा ताकत पर काम कर रही है। कप्तान मनप्रीत ने ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारियों को लेकर कहा, ‘हमारे लिए अगले तीन महीने काफी अहम होने वाले हैं। हमारा पूरा ध्यान नवंबर में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है।' 

पुरूष टीम फिलहाल राष्ट्रीय शिविर में 17 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए तैयारी कर रही है जिसमें न्यूजीलैंड, मलेशिया और मेजबान जापान अन्य टीमें हैं। इस दौरे के बाद सितंबर में वह बेल्जियम के दौरे पर जाएगी। कप्तान ने कहा, ‘ग्राहम रीड पिछले कई वर्षों से भारतीय टीम के खेल को देख रहे हैं और हमारे खेल को भी समझते हैं। वह हमारे खेल में बदलाव करने के बजाय उसे मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान डिफेंस को बेहतर करने और अच्छे से गेम को समाप्त करने पर हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News