कोहली की समीक्षा न करें, आस्ट्रेलिया दौरा सब बदल सकता है : पोंटिंग

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:53 PM (IST)

दुबई : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिये क्योंकि वह पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में दमदार वापसी कर सकते हैं । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3.0 से हराया। कोहली 6 पारियों में 93 रन ही बना सके।


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर ऊंगली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है। उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। आस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस श्रृंखला में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

 

 

Virat Kohli, india vs Australia, Ricky Ponting, cricket news, sports, विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रिकी पोंटिंग, क्रिकेट समाचार, खेल


विराट ने इस साल की शुरूआत से 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में पदार्पण के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी 10 साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ 2 (तीन) टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों।

 

न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे। शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News