डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण में सचिन को कहा सोचिन, ICC ने ऐसे लिए मजे

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय दौरे पर आए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटारा स्टेडियम में आयोजित विशाल प्रोग्राम के दौरान अपने भाषण में भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। ट्रंप ने इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम बोलने में गड़बड़ी कर दी। ट्रंप ने सचिन की बजाय सोचिन बोल दिया। उक्त भाषण की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्रिकेट फैंस ने जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी।
और तो और ट्रंप पर मजे लेने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी पीछे नहीं रही। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर ट्रंप की फिसली जुबान का मजाक बनाया। आईसीसी की उक्त वीडियो में गूगल का सर्च इंजन दिखाया गया है जिसमें सचिन तेंदुकलर के नाम को संशोधित कर सोचिन लिखा जाता है और फिर इस नाम को सेव कर दिया जाता है। आईसीसी की इस ट्रोलिंग को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 
फैंस ने ऐसे बनाया मजाक

आईसीसी भी समय-समय पर करता रहता है ट्रोल
आईसीसी समय-समय पर क्रिकेट से जुड़ी घटनाओं को लेकर मीम बनाती रहती है। बीते दिनों उन्होंने उक्त क्रिकेट फैन को ट्रोल किया था जिसके हाथ में पोस्टर था था जिसपर लिखा था- मैं बुमराह की तरह बॉलिंग कर सकता हूं। आईसीसी ने उक्त फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- हमें वीडियो प्रूफ की जरूरत है। देखें पोस्ट

यही नहीं आईसीसी ने भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रिषभ पंत को भी 2018 का एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिलने पर ट्रोल कर दिया था। दरअसल, भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत का टिम पेन से मजाक बेहद वायरल हुआ था। पेन ने बल्लेबाजी कर रहे पंत से कहा था कि क्या तुम मेरे बच्चों के लिए बेबी सिटिंग करोगे जब मैं पत्नी के साथ फिल्म देखने जाऊंगा। आईसीसी ने इस पर यह मीम बनाया था। देखें-


आईसीसी ने एक बार सचिन पर भी मीम बना दिया था। दरअसल, सचिन ने नेट में बॉलिंग करते की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उक्त फोटो में सचिन क्रीज से काफी आगे आकर बॉलिंग करते हुए दिखाई देते हैं। आईसीसी ने उक्त फोटो के साथ स्टीव बकनर की नो बॉल देते हुए की फोटो लगा दी। क्योंकि सचिन अपने करियर के दौरान कई बार अंपायर स्टीव बकनर के विवादित डिसीजन के शिकार रहे हैं ऐसे में क्रिकेट फैंस ने आईसीसी के इस मीम पर जमकर मजे लिए। देखें-

Jasmeet